Friday 2 September 2011

जेल्सेमियम (Gelsemium)

इस दवा का प्रयोग व्यक्ति यदि स्टेज पर जाने से घबराए तो हो सकता है. यह व्यक्ति कमजोरी महसूस करता है और कापता है. ऐसे लक्षण पक्षाघात या कम्पवात में भी हो सकते है.
इस व्यक्ति को सर्दी की शिकायत हो सकती है. इसके नाक से पतला या गाढ़ा पानी (द्रव) निकल सकता है.
बरसात के मौसम में जब गर्म वातावरण में सर्दी होती है तो इसका विशेष असर हो सकता है.
हडबडाहट के कारण यदि आदमी को स्त्री से सम्बन्ध रखने में दिक्कत होती है तब भी इसका प्रयोग हो सकता है.
एक रोते बच्चे पर जिसको गोद से निचे उतरने की बिलकुल इच्छा नहीं है, यह दवा काम कर सकती है.

3 comments:

  1. एक आदमी को सर्दी हो गयी. घर के मामलो में काफी उलझा हुआ था. वह डर और थकान महसूस कर रहा था. उसे जेल्सेमियम ३० की कुछ खुराको से लाभ हुआ.

    ReplyDelete
  2. एक बारवी कक्षा में पढने वाली युवती परीक्षा से बहोत घबरा रही थी. उसे जब बहोत घबराहट हो तो जेल्सेमियम २०० का प्रयोग करने के लिए कहा गया. उसे पढाई करने को भी कहा गया. असली डर तो उसीसे कम होगा.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete