Friday 2 September 2011

आर्गेनटम निट (Argentum Nit)

यह दवा घबराहट की प्रमुख दवाइयों में से एक है. जब व्यक्ति को कही जाना होता है और उसे घबराहट होती है तो यह दवा प्रयुक्त कर सकते है.
यह दवा दस्त पर भी असर करती है ऐसे दस्त जो घबराहट के कारण होते है.
पक्षाघात पर भी इस दवा का असर देखा गया है.
यह व्यक्ति खुली हवा को पसंद करता है. इसे ठंडा मौसम अच्छा लगता है.
इस दवा का असर आँख पर भी देखा गया है.

1 comment:

  1. एक सज्जन को जिनकी उम्र ७५ साल की है, लगभग जिंदगी भर जब भी उन्हें कही जाना होता तो शौच को जाने की आदत रही. यह आदत उन्हें काफी पहले से रही. उनके ऊपर जब इस दवा का प्रयोग किया गया तो उन्हें काफी रहत महसूस हुई.

    ReplyDelete