Monday 29 August 2011

सेनेगा (Senega)

यह दवा आँख पर जबरदस्त असर रखती है. कोर्नेया के ऊपर काली परत जमना इसका एक लक्षण है.
आँख के पक्षाघात में भी यह दवा काम करती है. आँख से पानी आना भी इसका लक्षण है.
यह व्यक्ति जब आँख बंद करके कुर्सीसे टेककर गर्दन पीछे की ओर झुकाकर आराम करता है तो बेहतर महसूस करता है.

1 comment:

  1. मेरे पास एक ५५ साल के सज्जन आये. उनकी बायीं आँख लकवे से ग्रस्त थी और एक ओर खीचा करती थी. उनके आँख से पानी टपकता था. वे जब आँख बंद करके गर्दन पीछे की ओर मोड़कर आराम करते तो बेहतर महसूस करते.
    उन्हें जब सेनेगा २०० की ३ खुराक दी गयी तो आँख के खिचाव में काफी अंतर आया. आँख से पानी टपकना भी बंद हो गया.

    ReplyDelete