Tuesday 16 August 2011

होमिओपैथी दवा घर में कैसे बनाये? (How to make homeopathy meds at home?)

आप यदि किसी होमिओपैथी दवा की दूकान पर जाते हो तो आपको आपको दवा दो प्रकार की मिलेंगी.
१. सिल की हुई बोतल में.
२. दुकानदार आपको बड़ी बोतल से छोटी बोतल में दवा डालकर और उसपर दवा का नाम चिपका कर देगा.

कुछ लोगो का ऐसा मानना है की सिर्फ जर्मन दवा ही अच्छी होती है. लेकिन यह धारणा गलत है. अब हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा.

जो दवा सिल पैक में मिलती है वह १० एम एल, ३० एम एल ऐसे साइज में मिलती है. आप छुट्टी दवा लेते है तो ५ एम एल साइज में भी मिलेगी. यहाँ हम सिर्फ लिक्विड दैलूशन की बात कर रहे है. दवा लिक्विड रूप में खरीदकर बाद में उससे गोली बनाना सस्ता पड़ता है.

५ एम एल छुट्टी दवा आपको ८-१२ रूपये में मिलेगी. आप १०० ग्राम शक्कर के ग्लोबुल्स (गोली) १० रूपये में खरीद सकते है. आप ३० नम्बर के या बीस नंबर के ग्लोबुल्स ख़रीदे. १० नंबर के ग्लोबुल्स बहोत छोटे होने से लेने में दिक्कत होती है. आप चार ३० एम एल की ४ खाली बोतले भी दुकान से ख़रीदे. ये चार बोतले भी आपको १० रूपये में मिलेगी. चारो बोतलों में ग्लोबुल्स हाथ से स्पर्श ना करते हुए भरे. आप चाडी का प्रयोग कर सकते है. आपके हाथ स्वच्छ और सूखे होने चाहिए. थोडा बहोत स्पर्श होता है तो भी डर नहीं. जो ५ एम एल दवा आपको लिक्विड डैलुशन के रूप में मिलेगी उसपर चोच लगी होगी. आपको चोच से ७-१० बुँदे चारो बोतलों में ऊपर से डालनी है. यदि चोच ना भी हो तो आप सावधानी पूर्वक बोतल से एक चौथाई दवा हर ग्लोबुल्स वाली बोतल में डाले. सौ ग्राम ग्लोबुल्स को इस तरह आप केवल तीस रूपये में बना सकते है.
एक खुराक में सिर्फ एक गोली लेनी है. १०० ग्राम में सैकड़ो गोलिया है. इसीलिए हमने कहा है की यह एकदम सस्ता इलाज है.

आप दुकानदार से किसी दवा को ग्लोबुल्स के रूप में खरीदते है तो वह आपको ५ ग्राम ग्लोबुल्स १० रूपये में देगा.

हमने यहाँ जिन दवाओ की बात की है वह ६ सी पोटेंसी से अधिक की पोटेंसी वाली दवाइया है. इन दवाइयों के लिक्विड डैलुशन मिलते है. एक्स पोटेंसी का लिक्विड डैलुशन नहीं मिलता. एक्स पोटेंसी की दवा सीधे दुकान से गोली के रूप में खरीदनी पड़ेगी.
मदर टिंचर का प्रयोग इस प्रकार गोली में डालकर नहीं करते है. वह सीधा पानी में डालकर पिने से या मुह में टपकाकर प्रयुक्त होता है. सो मदर टिंचर भी महंगा पड़ता है.

2 comments:

  1. I like your blog। मैं एक Social Worker हूं और Jkhealthworld.com के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देता हूं। मुझे लगता है कि आपको इस website को देखना चाहिए। यदि आपको यह website पसंद आये तो अपने blog पर इसे Link करें। क्योंकि यह जनकल्याण के लिए हैं।
    Health World in Hindi

    ReplyDelete
  2. Information given by you is very good. I always use this system. I am treating the patients those who come to me for treatment and they get more benefit with this homeo medicine. I serve all the patient without charging single paise.

    ReplyDelete