Thursday 25 August 2011

एकोनाईट (Aconite)

यह दवा जब झटका लगता है तो प्रयुक्त होती है. जैसे अचानक कुछ हो जाता है और व्यक्ति घबरा जाता है तो यह दवा प्रयुक्त होती है.
यदि कोई व्यक्ति अत्यंत ठंडी के कारण अस्वस्थ हो जाता है तो भी इसका प्रयोग कर सकते है.
अत्यंत गर्मी के कारण जब पेट पर असर होता है तो भी यह दवा प्रयुक्त हो सकती है.
बहोत से लोग इसे बुखार में अक्सर प्रयोग करते है पर इस तरह इसका प्रयोग करना उसके संकेतो के आधार पर उचित नहीं प्रतीत होता.

1 comment:

  1. गर्मी के मौसम में एक व्यक्ति को नकसीर की तकलीफ हुई. उसे एकोनाईट २०० की एक खुराक दी और बाद में फेरम फोस ६ दिया गया जिससे उसे आराम हुआ.

    ReplyDelete